नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है रोचक ज्ञान में, दोस्तों आपको कुछ बातें अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले, धन्यवाद्
आगे जरूर पढ़े मानव के आँखों के बारे में कुछ मजेदार बातें।
1. छींक लगाना
आँख खोल कर छींक लगाना नामुमकिन है. दोस्तों आंख खोलकर छींक लगाना असंभव है, अपने कभी नोटिस किया होगा हमें, जब भी छींक आती है तो हमारी आखे तुरंत बंद हो जाती है.
2. पलक झपकने का वक्त
दोस्तों, हमारी १ आँख में लगभग १२००००० फाइबर होते है, अगर आप जिंदगी भर पलक झपकने का वक्त जोड़ेंगे , तो १.3 साल का अँधेरा मिलेगा।
3. आँखों की लेंस
आँख अकेला ऐसा मल्टी फोकस लेंस है, जो सिर्फ २ मिली सेकंड में एडजस्ट हो जाता है.
4. आँखों की पलकें झपकना
इंसान की एक साल में लगभग ६२,०६०० बार पलकें झपकती है.
5. आँखों का आकर
मनुष्य की आँखों का आकर जन्म से लेकर मृत्यु तक एक ही रहता है, जबकि नाक और कान के आकार हमेसा बढ़ाते रहते है।
6. रंगों को पहचानना
इंसान की आंख १ लाख से ज्यादा रंगों को पहचान सकती है
7. निली आंख
बच्चे अक्सर निली आखो के साथ जन्म लेते है. जन्म के थोड़ी बाद तक बच्चों को कुछ समय तक सब धुंधला दिखाई देता है, मगर बाद में आखो का रंग सही हो जाता है।
8. खून से अछूता कॉर्निया
खून से अछूता कॉर्निया – शरीर में आंखों का कॉर्निया ही केवल वो हिस्सा है, जहा रक्त की आपूर्ति नहीं होती. इसे सीधे हवा से ऑक्सीजन मिलता है
एक निवेदन : दोस्तों, मैं उम्मीद करता हु, आपको ये बातें पसंद आए होगी। रोचक ज्ञान आपको ऐसी ही कुछ नए रोचक बातें लाएंगे, इसे आगे दोस्तों के साथ शेयर करे, धन्यवाद।