आधार कार्ड के बारे में रोचक ज्ञान - Interesting Knowledge About Aadhar card RochakGyaan.com

Aadhar card Facts in Hindi – आधार कार्ड के बारे में रोचक ज्ञान😱😱😱

Aadhar card Facts in Hindi – आधार कार्ड के बारे में रोचक ज्ञान 😱😱😱: आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है।

विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार को “दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम” के रूप में वर्णित किया।

आधार कार्ड के नंबर से हम किसी भी भारतीय की पहचान और पते की जाँच कर सकते यही। इसलिए आधार कार्ड किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दे।

आधार कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति नामांकन करवा सकता है, बस शर्त वह भारत का निवासी होना चाहिए और यू.आई.डी.ए.आई.(UIDAI) द्वारा जांच पूरा करता हो, तब उसकी उम्र और लिंग कुछ भी हो।

[adace-ad id=”1054″]

भारत का प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। उसके लिए उसको कुछ भी पैसे देने की जरुरत नहीं है। ध्यान रहे, आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।

आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी कार्ड प्रणाली है। विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार को “दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम” के रूप में वर्णित किया।

जारी किये गये आधार कार्ड की संख्या 108 करोड़ (२६ नवम्बर २०१६) के ऊपर है।

आपको बता दे की, आधार कार्ड के बिना ये काम कभी नहीं होंगे।

1. सिम कार्ड खरीदने के लिये
2. पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।
3. जनधन खाता खोलने के लिये
4. एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये
5. ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए
6. परीक्षाओं में बैठने के लिये (जैसे IIT JEE के लिये)
7. बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिये
8. डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) के लिए आधार जरूरी
9. बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा प्रविडेंट फंड
10. डिजिटल लॉकर के लिए आधार जरूरी
11. सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
12. छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड के जरिए ही उनके बैंक में जमा करवाई जाएगी।
13. आयकर रिटर्न

आधार कार्ड से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।

आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति को जीवन भर की पहचान है।

सर्व प्रथम आधार कार्ड यूआईडी(UID) नम्‍बर महाराष्‍ट्र के निवासी, नन्‍दूरबार को 29 सितम्‍बर 2010 को जारी किया गया।
[adace-ad id=”1054″]

UIDAI डेटा सेंटर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT), मानेसर, में स्थित है, जिसका उद्घाटन 7 जनवरी 2013 को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था। आधार डेटा को बेंगलुरु और मानेसर के लगभग 7,000 सर्वरों में रखा गया है।

तो आज हमने आधार कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य (Aadhar card facts in hindi) की जानकारी लिए है। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर शेयर करें रोचक ज्ञान धन्यवाद 🙏🙏🙏